Tuesday 26 February, 2013

आलू पैदा कर बनाया विश्व रिकॉर्ड


अभिषेक पाण्डेय

पटना। बिहार में नालंदा जिले के सोहडीह गाँव के राकेश कुमार ने आलू उत्पादन नई ऊचाईयों को छुआ है। राकेश ने प्रति हेक्टेयर करीब 1,088 कुंतल आलू का उत्पादन किया। जिसे आलू उत्पादन का नया विश्व रिकॉर्ड बताया जा रहा है। इससे पहले भी राकेश ऐसे कारनामे कर चुके हैं। पिछले साल 660 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्याज का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था। आलू उत्पादन में राकेश ने अपने ही जिले के एक अन्य किसान के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया। देशपुरवा गाँव के किसान नीतीश कुमार भी प्रति हेक्टेयर 729 कुंटल आलू का उत्पादन कर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।

नालंदा के जिला उद्यान अधिकारी डीएनमहतो बताते हैं, 'वैज्ञानिकों के एक दल की निगरानी में प्रति हेक्टेयर1,088 कुंतल आलू का उत्पादन किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक आलू उत्पादन का विश्व रिकॉर्ड है। इस उत्पादन से जुड़ी सभी रिपोर्ट राष्ट्रीय आलू शोध संस्थान के अलावा कई अन्य संस्थानों को भी भेजी जा रही हैं। जहां से राकेश को विश्व रिकॉर्ड की मान्यता दिलाने में मदद मिलेगी।'

वहीं नालंदा के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल कहते हैं, 'जैविक तरीके से खेती कर आलू के उत्पादन में सोहडीह के किसान ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। किसानों की मेहनत और सरकारी योजनाओं के लाभ के कारण ऐसी उपलब्धि हासिल की जा सकी।' जिले के अधिकतर किसान उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्घि कर रहे हैं। वह आगे कहते हैं, 'पहले किसान पारंपरिक किसानी का तरीका छोड़ कर आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन प्रशासन ने जब किसानों को भारोसा दिलाया कि नई तकनीक से खेती करने पर अगर कोई नुकसान होता है तो भरपाई सरकार करेगी। तब जा कर किसान नई तकनीक अपनाने को राजी हुए, जिसका सकारात्मक नतीजा आज सभी के सामने है।'

पिछले साल बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के किसानों को आलू उत्पादन में रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दी थी। उन्होंने विधानसभा सदन को सूचित किया था, 'नालंदा के किसानों ने जैविक खेती के जरिए प्रति हेक्टेयर करीब 729 कुंटल आलू का उत्पादन  किया।' इससे पहले सबसे ज्य़ादा आलू उत्पादन का रिकॉर्ड हॉलैंड के नाम था जहां प्रति हेक्टेयर 535 कुंतल आलू का उत्पादन हुआ था।



No comments:

Post a Comment